Prithvi shaw is young batting sensation of India. Prithvi is playing for Delhi daredevils. Against KKR, Prithvi shaw smashed his first IPL fifty for delhi daredevils. Prithvi shaw takes a single on andre Russell ball and brings up his fifty off 38 balls.
पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं. इस समय पृथ्वी दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने आईपीएल का पहला अर्धशतक जड़ा. आंद्रे रसेल की एक गेंद पर पृथ्वी ने आसानी से सिंगल लिया और पहला पचासा पूरा किया. इसे पूरा करने में उन्होंने कुल 38 बॉल लिए. आपको बता दें , पृथ्वी शॉ आईपीएल के अपने दूसरे मैच में ही फिफ्टी लगाया है.